Education news सीसीटीवी की जद में नहीं आई प्रधानाचार्य की बेटी, शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Education news सीसीटीवी की जद में नहीं आई प्रधानाचार्य की बेटी, शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस

Education news प्रयागराज : सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच में जुटी पुलिस बुधवार को फिर भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज पहुंची। यहां पूछताछ और छानबीन में पता चला कि प्रधानाचार्य रामनयन द्विवेदी की बेटी आकांक्षा कमरा नंबर 15 में परीक्षा दे रही थी। वह जहां बैठी थी, ठीक उसी के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा था।
Education news
इसके चलते उसकी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड नहीं हो पाई है। हालांकि फुटेज की जांच में कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। Education news पुलिस का कहना है कि जल्द ही कालेज का डिजिटल वीडियो रिकार्डर को अपने कब्जे में लेकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। उधर, फरार चल रहे वाइस प्रिंसिपल आकाश खरे, प्रधानाचार्य का बेटा अनुग्रह, बेटी आकांक्षा और साल्वर वीरेंद्र कुमार की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका। कहा जा रहा है कि आकांक्षा ने साल्व हुए पेपर से नकल किया था या नहीं, इसके बादे में वहीं बता पाएगी। रविवार को एसटीएफ ने कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित डा. केएन काटजू इंटर कालेज में कार्रवाई करते हुए वहां के प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से मिले मोबाइल में प्रश्नपत्र की खींची गई फोटो थी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close