प्रतापगढ़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) ने बेसिक शिक्षा विभाग में promotion के लिए वरिष्ठता सूची निर्गत करने की मांग की है। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने Cabinet मंत्री से मुलाकात कर BSA से वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की है। Cabinet मंत्री ने BSA को सूची जारी करने को कहा है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जिलाध्यक्ष अशोक राय ने Cabinet मंत्री से कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी विभागों में 31 अक्टूबर तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय। मगर BSA की लापरवाही से शिक्षकों को अपूरणीय क्षति हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 2009 बैच तक ही promotion हो सका है। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने सुधीर कुमार सिंह को संगठन का मांग पत्र सौंपते हुए कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया।


0 टिप्पणियाँ