उन्नाव: स्कूल की उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर शिक्षिका व दो Shikshamitra घर चली गई। निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए ने शिक्षिकाव वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय रूप दिया। 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के प्राथमिक स्कूल रऊकरना का बीएसए जयसिंह ने निरीक्षण किया। दोपहर करीब 2:35 बजे पहुंचे बीएसए ने उपस्थित रजिस्टर देखा तो उसमें सहायक शिक्षिका सुमन शुक्ला शिक्षा मित्र राजेश कुमारी वह सुनीता देवी के हस्ताक्षर तो थे
लेकिन वह स्कूल में नहीं थी स्टाफ ने बताया कि वह घर चली गई है शिक्षकों का वेतन व शिक्षा मित्र का मानदेय रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही विद्यालय की अन्य स्टाफ को हिदायत दी कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं।
इसके बाद भतंवा प्राथमिक स्कूल पहुंचे। यहां स्टाफ उपस्थित मिला। लेकिन Shikshamitra यास्मीन बानो पढ़ाई ना करा पेड़ के नीचे बैठी थी। सुधीर पांडे विद्यालय प्रांगण में टहल रहे। हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसा मिला तो कार्रवाई की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ