👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बच्चों और अभिभावकों को बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे शिक्षक / Teachers will make children and parents aware of diseases

बावन । अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर बुधवार को Virtual बैठक की गई। इसमें प्रधानाध्यापकों व Nodal शिक्षकों को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। BEO इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों में Nodal शिक्षक बच्चों को corona infection, संचारी रोग व dengue fever के बारे में जागरूक करेंगे।
प्रबंध समिति व माता समूह की बैठक कर अभिभावकों को बीमारियों से सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभिषेक गुप्ता ने दिमागी Fever के लक्षण, उसके इलाज व सावधानी के बारे में बताया। कहा कि दिमागी Fever घातक बीमारी है, इससे ग्रसित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। सभी शिक्षक ग्रामीणों को जागरूक करें कि कहीं भी पानी जमा न रहने दें। लगातार Fever आने पर चिकित्सक से सलाह लें। इस दौरान अभिषेक गुप्ता, अनुज व नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,