लखनऊ : डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित UPCET-2021 की नौ दिन से ठप चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया को रविवार को हुई केंद्रीय प्रवेश समिति (कैब) की बैठक के बाद एकेटीयू प्रशासन ने पुन: शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रथम चरण की संशोधित सीट आवंटन की सूची सोमवार को जारी की जा सकती है। कुलपति प्रो.विनीत कंसल की अध्यक्षता में हुई कैब की बैठक के बाद UPCET 2021 के समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में 20 हजार आवंटन किए गए थे, जिसमें से 178 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके सीट आवंटन परिणाम में परिवर्तन हुआ है। प्रथम चरण के अभ्यर्थी 20 अक्टूबर तक सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करके सीट फ्रीज, फ्लोट और विड्रा कर सकते हैं। बैठक में विशेष सचिव वित्त ओपी द्विवेदी, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार, विवि के कुलसचिव नंद लाल सिंह, प्रो मनीष गौड़, उप कुलसचिव डा आरके सिंह, उप समन्वयक डा. पुष्कर त्रिपाठी, शुभी पांडेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रूरल वेटेज को लागू करने में हुई गड़बड़ी नौ दिन तक प्रभावित रही काउंसिलिंग प्रक्रिया के शुरुआती दौर में तो बड़ी गड़बड़ी की आशंका सामने आ रही थी। एकेटीयू प्रशासन भी बड़ी गड़बड़ी की बात कह रहा था, मगर नौ दिन बाद एकेटीयू का कहना है कि प्रक्रिया के दौरान रूरल वेटेज को लागू करने में एनटीए द्वारा गड़बड़ी हुई है, जिसमें सुधार कर लिया गया है।

0 टिप्पणियाँ