👇Primary Ka Master Latest Updates👇

खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा 11,364 रुपये का इजाफा, DR के साथ एरियर भी मिलेगा, केवल यह कर्मचारी ही आएंगे दायरे में

केंद्र के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नवंबर की पेंशन में बढ़ी हुई महंगाई राहत (Dearness Relief) का फायदा मिलने लगेगा. साथ ही चार महीनों का एरियर (DR Arrears) भी मिलेगा. इससे पेंशनर्स (Pensioners) की पेंशन में इजाफा होगा. 3 प्रतिशत बढ़ा था DA और DR
दरअसल, अक्टूबर 2021 में मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया था. अब नवंबर में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का एरियर भी लगकर आएगा.

बता दें कि महंगाई राहत बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट होता है. ऐसे में अगर किसी रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन 20 हजार रुपये है तो उसकी सैलरी में 600 रुपये की बढ़ोतरी होगी. यह इजाफा बढ़े हुए 3 प्रतिशत के DR के हिसाब से होगा.

ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में होगा बड़ा इजाफा
7th Pay Matrix के हिसाब से देखें तो ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में काफी बढ़ोतरी होगी. यदि किसी की बेसिक सैलरी (Basic Salary) फिलहाल 31,550 रुपये है तो उसे अभी तक 28% DR के हिसाब से 8,834 रुपये मिल रहे थे. लेकिन, अब DR 3% बढ़कर 31% हो गया है. इसलिए अब प्रतिमाह DR के रूप में 9,781 रुपये मिलेंगे. यानी प्रतिमाह की सैलरी में 947 रुपये का इजाफा होगा. वहीं, सालाना 11,364 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

नवंबर की सैलरी में चार महीनों का एरियर भी आएगा. अगर ऑफिसर ग्रेड की सैलरी के कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो प्रतिमाह DR में 947 रुपये का इजाफा होगा. यानी चार महीनों का एरियर 3,788 रुपये बनेगा. वहीं, नवंबर का बढ़ा हुआ डीआर मिलाकर पेंशन में 4.375 रुपये अधिक आएंगे. वहीं, पिछले 18 महीनों के एरियर के भुगतान पर दिसंबर में बैठक हो सकती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,