शिक्षक भर्ती: सालों से पढ़ा रहे 1329 शिक्षकों की सेवाएं अमान्य, पढ़े विस्तृत से जानकारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षक भर्ती: सालों से पढ़ा रहे 1329 शिक्षकों की सेवाएं अमान्य, पढ़े विस्तृत से जानकारी

सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में सालों से पढ़ा रहे 1320 तदर्थ सहायक अध्यापकों और नौ प्रवक्ताओं की सेवाएं अमान्य हो गईं हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 की भर्ती में तदर्थ शिक्षकों का चयन नहीं हो सका है।आवेदन करने वाले 1436 तदर्थ सहायक अध्यापकों में से मात्र एक का चयन हो सका है।
126 शिक्षकों की सेवाएं ज़िला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित होने के बाद अधिभार मिला था। नौ नवंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1329 तदर्थ शिक्षकों की सेवा सत्यापन न होने का कारण पूछा है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को 14 नवंबर को पत्र भेजकर सूचनाएं मांगी है।

टीजीटी-पीजीटी 2021 भर्ती में तदर्थ शिक्षकों को एक वर्ष की सेवा पर 1.5 अंक और अधिकतम 30 अंक दिया गया था। अपर निदेशक ने पूछा है कि क्या इन तदर्थ शिक्षकों की सेवाओं को विज्ञापन के आधार पर ही असत्यापित किया गया है। इस मामले की सुनवाई सात दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय में लगी है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close