चित्रकूट। टीईटी का पेपर आउट करने के आरोप में पकड़े गए चित्रकूट के दो युवकों के शैक्षणिक रिकार्ड खंगालने एसटीएफ की टीम कर्वी पहुंची। गुपचुप तरीके से टीम ने आरोपी अभिषेक सिंह और रोशन सिंह के आसपास के लोगों से बातचीत कर उनकी गतिविधियां जानीं। इसकी भनक आरोपियों के परिजनों को भी नहीं लगी। शहर के शंकर बाजार बल्दाऊगंज निवासी दोनों आरोपियों के रिश्तेदारों व पड़ोसियों से जानकारी जुटाई। इसके अलावा स्कूल जाकर उनके शैक्षणिक रिकार्ड भी खंगाले। इस दौरान टीम ने मोहल्ले के कई लोगों और कुछ सहपाठियों से भी बातचीत की। रोशन सिंह के पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं और रोशन कौशाम्बी में लैब टेक्निशन पद पर कार्यरत है। अभिषेक के पिता मऊ तहसील में लेखपाल हैं। इनके घर के पास देर रात तक पुलिसकर्मी गश्त करते रहे।


0 टिप्पणियाँ