👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षकों को लैंगिक समानता की देंगे सीख

प्रयागराज :प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त साढ़े सात हजार से अधिक एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक लैंगिक संवेदनशीलता, समता और समावेशी शिक्षा का पाठ पढ़ेंगे। इन शिक्षकों को समता एवं समानता, मूल्य आधारित शिक्षा, ग्लोबल सिटिजनशिप, समाज समाज, बहुवाद-भाषा विषय संस्कृत आदि की जानकारी दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग पहली बार नवनियुक्त शिक्षकों का 15 दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कराने जा रहा है। इस प्रशिक्षण के तहत विशेषज्ञ और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शिक्षकों को उनके अधिकारों के साथ कर्तव्यों की भी जानकारी देंगे।

पहले यह कोर्स 18 अक्तूबर से होना था। प्रशिक्षण का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से कराने की तैयारी है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि पहली बार नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

तकनीक का प्रयोग और कॅरियर काउंसिलिंग करेंगे: शिक्षकों को शिक्षण के दौरान तकनीक का प्रयोग, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण, आईसीटी आधारित शिक्षण, ई-लर्निंग, ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा, वीडियो शिक्षा, यू-ट्यूब, शिक्षण में नवाचार, उपचारात्मक शिक्षा, छात्र केंद्रित शिक्षण, बाल मनोविज्ञान, समूह कार्य, तनाव प्रबंधन, नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताएंगे, जबकि वाराणसी के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह स्वतंत्रता के बाद देश में शिक्षा आयोग का इतिहास समेत अन्य टॉपिक पर व्याख्यान देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,