प्रयागराज। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने सोमवार को जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज न्यायीपुर चौबारा का निरीक्षण किया।
प्रवक्ता गुलाब चन्द्र, शैलेश श्रीवास्तव, विनीत सिंह, गुरुचरन दास, सहायक अध्यापक अशोक सिंह, अमरनाथ, अजय आर्य व प्रीतीरानी गुप्ता ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर तो किया लेकिन निरीक्षण के समय कॉलेज में उपस्थित नहीं रहे। डीआईओएस ने रजिस्टर पर अनुपस्थित करते हुए सोमवार का वेतन रोक दिया। स्पष्टीकरण मांगा है। इसी स्कूल में प्रवक्ता राम मिश्र व अरविंद यादव, लिपिक मो. गैयूर अख्तर, परिचारिका प्रेमा देवी अनुपस्थित रहीं। इनका भी एक दिन का वेतन रोका गया। इससे पहले डीआईओएस ने जनता इंटर कॉलेज मऊआइमा का निरीक्षण किया। प्रवक्ता बृजेन्द्र मणि, अनुराग पांडेय व मुकुल उपाध्याय अनुपस्थित मिले। इनका वेतन रोकते हुए प्रबंधक के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा गया।
0 टिप्पणियाँ