👇Primary Ka Master Latest Updates👇

primary ka master: डीबीटी में जारी पैसा के उपयोग के सम्बन्ध मे PTM में लिखी जाने वाली बैठक का एजेंडा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक को बच्चों को विद्यालय गणवेश में आने के लिए तथा जारी धनराशि को इसी कार्य में व्यय करने के लिए प्रधानाध्यापक व सम्बंधित कक्षाध्यापक को जिम्मेदारी दी है. अतः शिक्षक के लिए अभिभावक शिक्षक बैठक पंजिका ( Parents Teacher Meeting Register ) में इस प्रारूप पर बैठक लिख कर अभिलेखीकरण की सलाह देता है.

बैठक का एजेंडा

आप सभी माता/पिता/अभिभावकों को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अब शासन के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं की यूनीफार्म, स्वेटर जूते-मोजे एंव स्कूल बैग खरीदने के लिए धनराशि सीधे लाभार्थी के माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में आ चुकी होगी या जल्द ही आ जाएगी| इसके सम्बन्ध में आप सभी को विद्यालय की ओर से इस धनराशि के उपयोग के बारे में निम्न बाते बताई जा रही है|

1. छात्र-छात्राओं की यूनीफार्म, स्वेटर जूते-मोजे एंव स्कूल बैग खरीदने के लिए माता/पिता/अभिभावकों के बैंक खातों में कुल रू.1100/- धनराशि भेजी जा रही है|

2. छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म खरीदने के लिए 300 ₹ की दर से दों जोड़ी यूनीफार्म हेतु 600 ₹, स्वेटर खरीदने के लिए 200 ₹, जूता-मोजा क्रय हेतु 125 ₹ तथा स्कूल बैग क्रय हेतु रू. 175 ₹ भेजे गए है|

3. यूनिफार्म – लाल छोटे चेक की शर्ट व डार्क ब्राउन रंग की पैंट / स्कर्ट
जूता – काले रंग का फॉर्मल
मोजा – भूरे रंग
स्वेटर – मरून रंग का

आप सभी से विनम्र निवेदन है कि -

> धनराशि प्राप्त करने हेतु छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) और सक्रिय होना आवश्यक है।

> बैंक खाता सक्रिय होने हेतु आवश्यक है कि बैंक खाते में पिछले तीन महीने में लेन-देन किया गया हो ।

> लाभार्थियों द्वारा प्राप्त धनराशियों को यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्कूल बैंग खरीदनेके लिए ही खर्च किया जाए।

> डी.बी.टी. के माध्यम से धनराशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर यूनीफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्कूल बैग खरीद लें एवं विद्यालय के प्राधानाध्यापक को अवश्य सूचित करें।

> कृपया छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन यूनीफार्म में ही विद्यालय भेजें।

उक्त सभी सूचनाओं को मैंने ध्यानपूर्वक पढ़ व समझ लिया है तथा मै इनका अनुपालन करूँगा/करुँगी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,