👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अध्यापकों को पीटने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

मीरगंज। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान अध्यापकों के साथ मारपीट की घटना के बाद मीरगंज पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपियों की

अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एक दिन पहले ग्राम पंचायत माधोपुर के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही थी। वैक्सीनेशन के काम में सहायक अध्यापक टीपू सुल्तान सत्यापनकर्ता और विकास गौतम नोडल के रुप में कर रहे थे। दोनों शिक्षक का आरोप था कि मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे गांव के कुछ लोग रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विद्यालय आए और पहले रजिस्ट्रेशन कराने का दबाव बनाने लगे। इसी में गांव के कुछ लोगों ने दोनों शिक्षक के साथ मारपीट कर भाग गए। दोनों शिक्षक इसकी जानकारी एबीएसए पंकज यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ मछलीशहर अध्यक्ष रोहित यादव युनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश यादव को दी तो वे कई शिक्षकों के साथ मीरगंज थाना पहुंच गए। पुलिस को पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर मीरगंज पुलिस ने मंगलवार की देर शाम ही माधोपुर के राकेश मिश्र उर्फ पिंटू पुत्र महेंद्र मिश्र व रामजी मिश्र पुत्र सियाराम मिश्रा व एक अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,