Briber arrested :- शिक्षा विभाग में तैनात विनोद कुमार पुत्र भैरव प्रसाद निवासी उन्नाव जिला घाटमपुर खुद के रहने वाले को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार
पकड़ा गया घूसखोर छुट्टी निरस्त करने के लिए मांगा था घूस
SSP एंटी करप्शन
@Supercop_Rajiv
का कहना है कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उन्नाव: चिकित्सा अवकाश के नाम पर घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ कर्मचारी को पकड़ा
मियागंज(उन्नाव)। जिले में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन टीम ने लगे हाथ रिश्वत लेते हुई बाबू को पकड़कर आसीवन थाना में लाकर सुसंगित धाराओं में मामला दर्ज कराया। मामले में यस यस पी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि ड्यूटी जॉइनिंग व चिकित्सीय अवकाश के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत पर छापेमारी करते हुए पकड़ा गया।

0 टिप्पणियाँ