साहब पत्नी की इलेक्शन ड्यूटी काट दीजिए बच्चा छोटा है, डीएम साहब ने दी यह सलाह (Sir cut off the election duty of wife, the child is small, DM sir gave this advice) - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

साहब पत्नी की इलेक्शन ड्यूटी काट दीजिए बच्चा छोटा है, डीएम साहब ने दी यह सलाह (Sir cut off the election duty of wife, the child is small, DM sir gave this advice)

Sir cut off the election duty of wife, the child is small, DM sir gave this advice
महोबा। जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। मतदान में चार हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए निर्वाचन कार्यालय में प्रार्थना पत्र पहुंच रहे हैं। जिसमें कोई बीमारी का तो कोई बच्चे और माता-पिता के बूढे़ होने का तर्क दे रहे हैं।

शनिवार को डीएम मनोज कुमार, सीडीओ डॉ. हरिचरन राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे। जहां पर कनकुआ की शिक्षिका श्रेष्ठता अपने बच्चे को लेकर अपने पति को लेकर पहुंची। कहाकि पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं। बच्चा छोटा है इसलिए एक लोगों की ड्यूटी काट दिया जाए। इस दौरान श्रेष्ठता के पति ने जिलाधिकारी व सीडीओ के आगे हाथ तक जोड़ लिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्यूटी कीजिए। बूथ पर बच्चे को खिलाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसी तरह खैरो कला की प्रधानाध्यापक उमा मिश्र भी ड्यूटी कटवाने पहुंची। कहाकि पति-पत्नी दोनों लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है। एक लोगों की ड्यूटी काट दीजिए।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close