👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य|निर्वाचन सामग्री|ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश|मतपत्र लेखा ( 17 C या 17 ग)|सांविधिक लिफाफा|असांविधिक लिफाफा| विभिन्न पैकेट||ए०एस०डी० मतदाता।विधानसभा सामान्य निर्वाचन/चुनाव।

 पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य|निर्वाचन सामग्री|ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश|मतपत्र लेखा ( 17 C या 17 ग)|सांविधिक लिफाफा|असांविधिक लिफाफा| विभिन्न पैकेट||ए०एस०डी० मतदाता।विधानसभा सामान्य निर्वाचन/चुनाव। 


पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य/मतदान के एक दिन पूर्व रवानगीं स्थल पर-

1.यह सुनिश्चित करें कि आपको प्राप्त बैलेट यूनिट तथा कट्रोल यूनिट आपकी मतदेय स्थल की ही है।

2.मतदेय स्थल का नाम व नम्बर तथा उसकी स्थिति एवं नियुक्ति आदेश को सावधानीपूर्वक जांच लें।

3.पेपरसील की क्रम संख्या को चेक कर उसका नम्बर नोट कर लें।

4.चुनाव अभिकर्ता / प्रत्याशी के नमूना हस्ताक्षर प्राप्त कर लें, जो मतदेय स्थल पर चुनाव अभिकर्ता के नियुक्ति पत्र पर किये गयें। 

निर्वाचन सामग्री-
अपने मतदान स्थल से सम्बन्धित काउन्टर से अपने बूथ की समस्त सामग्री प्राप्त कर चेक लिस्ट से मिलान करें। 

जैसे:

1. ई०वी०एम० (बी.यू. सी.यू. वी.वी. पैट)

2. निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति

3. निर्वाचक नामावली वर्किंग प्रति

4. टेन्डर मत पत्र

5. ग्रीन पेपर सील

6. स्ट्रिप सील, पिंक पेपर सील

7. एड्रेस टैग, स्पेशल टैग

8. मतदान रजिस्टर प्रारूप 17क

9. अमिट स्याही

10. प्लास्टिक का डिब्बा

11. ब्राससील

12. एरोकास मोहर

13. मतदाता स्लिप

14. प्रत्याशियों की सूची प्रारूप 7 ए

15. सी. एस. वी. सूची यदि हो

16. पीठासीन अधिकारी की डायरी

17. विभिन्न प्रकार के प्रारूप एवं लिफाफें तथा साइन बोर्ड

18. प्रत्याशियों / निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर की प्रति एवं अन्य सामग्री प्राप्त कर मिलान कर लें।

ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट से सम्बन्धित निर्देश-
1.कट्रोल यूनिट का कैण्डीडेट सेक्सन अच्छी तरह से सील हो और एड्रेस टैग सही लगा हो ।

2.सभी एड्रेस टैग पर मतदान केन्द्र की संख्या व नाम की जांच कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,