👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक की हत्या व डकैती के बाद बदमाशों ने फिर की घर की रेकी (After the murder and dacoity of the teacher, the miscreants did the recce of the house again)

After the murder and dacoity of the teacher, the miscreants did the recce of the house again
फतेहपुर सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह की हत्या और डकैती के बाद उनके घर की बदमाश फिर रेकी करने पहुंचे हैं। बाइक सवार दो संदिग्ध युवक सीसीटीवी में कैद हुए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर चौकी अंतर्गत कुल्फी मोहल्ला निव्बसी सेवानिवृत्त शिक्षक बलवीर सिंह की एक जनवरी की रात बदमाशों ने घर में घुसकर सोते समय ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारियों के लॉकर तोड़कर बदमाश करीब 15 लाख कीमत के जेवरात और डेढ़ लाख की नकदी लूट ले गए थे। वारदात के बाद से परिवार दहशत में हैं। बेटे मोनू सिंह ने सुरक्षा की डीएम, एसपी से मांग की थी। वारदात का खुलासा भी नहीं हो सका है। पुलिस ने बदमाशों की

कुछ दिन पहले लगवाया है। कैमरे में 10 फरवरी की रात करीब एक बजे बाइक सवार दो युवक शिक्षक के दरवाजे पर पहुंचे है। बाइक लेकर एक युवक आगे निकल जाता है। दूसरा बाइक से उतरकर दरवाजे पर खड़ा हो जाता है।

शिक्षक के घर की और कुछ सेकेंड तक देखता है। इसके बाद साथी के साथ चला जाता परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। उन्होंने बदमाशों के फिर से घर की रेकी करने का अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि इतनी रात को किसी अंजान के दरवाजे पर आने का कोई दूसरा मकसद नहीं हो सकता है। निश्चित तौर पर वह बदमाश थे। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने कि फुटेज में आए संदिग्ध की

चलाश में बांदा, रायबरेली, प्रयागराज, कानपुर व कौशांबी में भी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं

इधर परिवार ने सुरक्षा के लिहान से घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा पहचान कराई जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,