👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अभी भी यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अटका (Determination of UP Board exam centers still stuck)

 प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं कर पाया है। जबकि दस फरवरी तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची परिषद की वेबसाइट पर जारी हो जानी थी।



माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रही। लेकिन बाद में यह बढ़ाकर दस फरवरी कर दी गई। ऐसे में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि आपत्तियों का निस्तारण करते हुए डीएम से स्वीकृत केंद्रों की सूची 25 जनवरी तक अपलोड कर दी जाए। बताया जा रहा है कि मैनपुरी जिले के परीक्षा केंद्र निर्धारण का काम अटका हुआ है। इसके चलते परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची बृहस्पतिवार को जारी नहीं हो सकी। अब यह सूची सोमवार तक जारी की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,