👇Primary Ka Master Latest Updates👇

चुनाव ड्यूटी वाले साथियो के लिए मतदान ड्यूटी में साथ ले जाने वाली आवश्यक सामान (Necessary items to be carried along for polling duty for election duty comrades)

 *चुनाव ड्यूटी वाले साथियो के लिए मतदान ड्यूटी में साथ ले जाने वाली आवश्यक सामान -*



1:-दो फोटो कार्यालय प्रमुख से सत्यापित 
2:- ज़रूरी दवाइयां
3:- बिस्कुट, नमकीन
4:- टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट  साबुन
5:- हेयर आयल पाउच 1या 2 रूपये वाला
6:- कंघी
7:- तौलिया, 
8:- चादर /कम्बल,
9:- ड्यूटी लेटर की एक एक्स्ट्रा फोटो कॉपी, 
10:- पावर बैंक, फोन चार्जर 
11:- पेन, 
12:- पॉकेट /पर्स में ज़रूरी कैश
(बहुत ज़्यादा पैसे न रखे वॉलेट में।)
13:- सादा पेपर A4 साइज के कुछ पेपर्स ज़रूरत के लिए 
14:- चप्पल (पॉलिथीन में पैक कर सकते हैं)
15:- अंडरवियर, बनियान, मोज़े (सॉक्स)
16:- मॉस्किटो कॉइल /ओडोमास ,माचिस
17:- पानी की बोतल /गिलास
18:- एक छोटी प्लेट /चम्मच

(कुछ और आपकी ज़रूरत हो तो रख लें, लिस्ट में कुछ ग़ैर ज़रूरी लगे तो ना रखें)


भोजन की व्यवस्था स्कूल के रसोइये करेंगे किसी से भी भोजन या जलपान स्वीकार न करे। 

सभी मतदान अधिकारी बहुत सचेत रहे गांव /मोहल्ले वालों से ज़्यादा बात न करे, न चुनाव सामग्री को हाथ लगाने दें, वोटर लिस्ट कदापि न दिखाये। हर बी एल ओ के पास होगी वहां देखने को कहे।

पीठासीन अपनी टीम को अपने काम करने के बेहतर तरीके से वाकिफ करा दें ड्यूटी को हल्के में लेने की भूल न करे।

दो दिन आराम न करे न करने दें समय के साथ तेज़ी से काम निपटाते और निपटवाते चले।


हाथ में झोला,
बगल में मशीन,
हम हैं भैया पीठासीन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,