👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अध्यापक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है मामला - Order to file case against four including teacher, know what is the matter

वाराणसी।

एसीजेएम पंचम की अदालत ने धमकी देने में अध्यापक दिनेश यादव और चार अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के करोमा प्राथमिक विद्यालय में गैस रिसाव से रसोईया की मां और दादी की मौत के मामले में दर्ज मुकदमे में वादी को सुलह न करने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है।


वादी राहुल की मां बीना देवी आंगनबाड़ी सहायिका और दादी अमरा देवी प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत थीं। 16 सितंबर 2019 को गैस रिसाव से आग लग गई थी। उसमें दोनों झुलस गई थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में प्रधानाचार्य पर जबरन गैस चूल्हा जलवाकर खाना बनवाने का आरोप लगा। कोर्ट के आदेश पर विद्यालय के प्रधनाचार्य शैलेश मिश्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बदामा देवी, तत्कालीन बीएसए जय सिंह, प्रधानपति दिलीप सरोज व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अब वादी पर केस को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीते वर्ष सात नवंबर की शाम आरोपी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के पति दिनेश यादव ने 3-4 पुलिसकर्मियों के साथ घर पर आकर र्ज मुकदमे में सुलह न करने पर जान मारने की धमकी दी थी। वादी के चाचा रामसेवक से सादे कागज और रजिस्टर पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया गया। पुलिस ने जब इस मामले में कुछ नहीं किया तब कोर्ट में आवेदन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,