मतदान अधिकारी प्रथम हेतु पुरुष व स्त्री गणना के लिए त्वरित गणना चार्ट (Quick Counting Chart for Male and Female Counting for Polling Officer First) - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

मतदान अधिकारी प्रथम हेतु पुरुष व स्त्री गणना के लिए त्वरित गणना चार्ट (Quick Counting Chart for Male and Female Counting for Polling Officer First)


Quick Counting Chart for Male and Female Counting for Polling Officer First
मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी , सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों द्वारा समय - समय पर तब तक किए गए मतदान में पुरुषों व महिलाओं की अलग - अलग संख्या माँगी जाती है ।

इस गणना के लिए प्राय : मतदान अधिकारी प्रथम एक अलग कागज पर टैली चिन्ह या अन्य विधियों के द्वारा गणना करने का प्रयास करते हैं । इस समस्या को समझते हुए प्राइमरी का मास्टर टीम द्वारा आपकी सहायता के लिए एक त्वरित गणना चार्ट तैयार किया है । यदि आप चुनाव में पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी प्रथम बनाए गए हैं तो आप मतदान के दिन इस चार्ट को प्रिंट कराकर अपने साथ ले जा सकते हैं । फिर मतदान के दिन प्रत्येक मत पड़ने के बाद आप पुरुष या स्त्री की संख्या पर चिन्ह लगा सकते हैं । इस प्रकार आप कभी भी पड़े गए मतों में से पुरुष और स्त्री की अलग - अलग संख्या बता सकते हैं । चूँकि प्राय : एक मतदाता सूची में 1500 मतदाता होते हैं , इसलिए इस चार्ट में महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग - अलग 1 से 750 तक संख्याएँ लिखी हुई हैं ।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close