👇Primary Ka Master Latest Updates👇

टीकाकरण करने गई टीम से शिक्षक ने की अभद्रता, बीईओ से की शिकायत (The teacher complained of indecency to the team that went to vaccination, complained to the BEO)

The teacher complained of indecency to the team that went to vaccination, complained to the BEO
औरास अलीपुर मिचलीला गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोविंड टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य टीम से शिक्षक ने अभद्रता की प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बीईओ से शिक्षक की शिकायत की है। किशोरों का टीकाकरण करने के लिए औरास स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मी निधि सिंह और सौरभ अल्लीपुर मिचलीला गए थे। दोपहर तक पर-पर टीकाकरण किया दोपहर एक बजे टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंची

टीकाकरण करने गई टीम से शिक्षक ने की अभद्रता (The teacher misbehaved with the team that went to vaccinate)

और वहां मौजूद शिक्षक से टीकाकरण कराने वाले किशोरों की सूची मांगी सूची न उपलब्ध कराने पर टीम ने शिक्षक से टीकाकरण कराने वाले किशोरों की बुलाने के लिए कहा तो उसने स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता की कर्मियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थको सूचना दी। उन्होंने बीईओ विपिन कुमार को मामले की जानकारी दी। बीईओ ने शिक्षक पर कार्रवाई करने की बात कहाँ है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,