👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक दंपती की लगी चुनाव में ड्यूटी, बच्चे किससे पास छोड़ें (Teacher couple engaged in election duty, with whom should the children leave)

 बीसलपुर। नगर के मोहल्ला बख्तावरलाल के शिक्षक दंपती की चुनाव में ड्यूटी लग गई है। वे दोनों काफी परेशान गई है।







 इस दंपती के सामने चुनाव ड्यूटी के दौरान बच्चों की देखभाल की समस्या पैदा हो गई है मोहल्ला बख्तावरलाल निवासी प्रवीन सक्सेना ने बताया कि वह नगर के जनता टेक्निकल इंटर कालेज में प्रवक्ता है और उनकी पत्नी अर्चना सक्सेना उच्च प्राथमिक विद्यालय मिघौना में कार्यरत हैं। चुनाव में दोनों लोगों की ड्यूटी लग गई है, जबकि उनके तीन बच्चे हैं।  अब इस दंपती के सामने चुनाव ड्यूटी के दौरान बच्चों की देखभाल की समस्या पैदा हो गई है। प्रवीन सक्सेना ने बताया कि वह संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर ड्यूटी कटवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी की भी ड्यूटी कट नहीं पाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,