UP Election 2022: यहां देखिए आपके जिले में कब हैं मतदान तथा कौन से चरण में, देखें पूरी लिस्ट (Here's a look at when your district is voting and in which phase, see the complete list) - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

UP Election 2022: यहां देखिए आपके जिले में कब हैं मतदान तथा कौन से चरण में, देखें पूरी लिस्ट (Here's a look at when your district is voting and in which phase, see the complete list)

UP Election 2022: यहां देखिए आपके जिले में कब हैं मतदान तथा कौन से चरण में, देखें पूरी लिस्ट (UP Election 2022: Here's a look at when your district is voting and in which phase, see the complete list)

वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे दस मार्च को आएंगे.

दूसरा चरण - 14 फरवरी – 9 जिले उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदाना 14 फरवरी को है। इस दिन प्रदेश के नौ जिलों में मतदान होना है। जिसके चलते इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंन्द रहेंगे।

ये जिले हैं –

1. सहारनपुर
2. बिजनौर
3. अमरोहा
4. संभल
5. मुरादाबाद
6. रामपुर
7. बरेली
8. बदायूँ
9. शाहजहाँपुर

तीसरा चरण - 20 फरवरी – 16 जिले उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदाना 20 फरवरी को है। इस दिन प्रदेश के 16 जिलों में मतदान होना है। इस दिन रविवार भी है जिसके चलते स्वत: इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंन्द रहेंगे।

ये जिले हैं –

1. कासगंज
2. हाथरस
3. फिरोजाबाद
4. एटा
5. मैनपुरी
6. फर्रुखाबाद
7. कन्नौज
8. इटावा
9. औरैया
10. कानपुर देहात
11. कानपुर नगर
12. जालौन
13. हमीरपुर
14. महोबा
15. झांसी
16. ललितपुर

चौथा चरण - 23 फरवरी - नौ जिले उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदाना 23 फरवरी को है। इस दिन प्रदेश के नौ जिलों में मतदान होना है। जिसके चलते इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंन्द रहेंगे।ये जिले हैं –


1. पीलीभीत
2. लखीमपुर खीरी
3. सीतापुर
4. हरदोई
5. लखनऊ
6. उन्नाव
7. रायबरेली
8. फतेहपुर
9. बांदा

पाँचवा चरण – 27 फरवरी - 11 जिलेउत्तर प्रदेश में पाँचवे चरण का मतदाना 27 फरवरी को है। इस दिन प्रदेश के 11 जिलों में मतदान होना है। हालांकि इस दिन रविवार है जिसके स्वत: ही इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।ये जिले हैं –


1. श्रावस्ती
2. बहराइच
3. बाराबंकी
4. गोण्डा
5. अयोध्या
6. अमेठी
7. सुलतानपुर
8. प्रतापगढ़
9. कौशांबी
10. चित्रकूट
11. प्रयागराज

छठवाँ चरण - 3 मार्च - 10 जिले उत्तर प्रदेश में छठें चरण का मतदाना 3 मार्च को है। इस दिन प्रदेश के 10 जिलों में मतदान होना है। जिसके चलते इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।ये जिले हैं –

1. बलरामपुर
2. सिद्धार्थनगर
3. महाराजगंज
4. कुशीनगर
5. बस्ती
6. संतकबीर नगर
7. आंबेडकरनगर
8. गोरखपुर
9. देवरिया
10. बलिया

सातवाँ चरण - 7 मार्च - नौ जिले उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदाना 7 मार्च को है। इस दिन प्रदेश के नौ जिलों में मतदान होना है। जिसके चलते इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

ये जिले हैं –

1. आजमगढ़
2. मऊ
3. गाजीपुर
4. जौनपुर
5. वाराणसी
6. मिर्जापुर
7. गाजीपुर
8. चंदौली
9. सोनभद्र

मतगणना - 10 मार्च उत्तर प्रदेश में दस मार्च को मतगणना होनी है। इस दिन पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close