👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गाँव के प्रधान ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य में लापरवाही का लगाया आरोप (Village head accuses teachers of negligence in teaching)

महोबा। संवाददाता

Village head accuses teachers of negligence in teaching
ग्राम प्रधान ने शिक्षकों पर शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतनें और विद्यालय न आने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग उठाई है। डीएम ने बेसिक शिक्षाधिकारी को मामला की जांच करने के निर्देश दिए है।


चरखारी विकास खंड के बलचौर ग्राम पंचायत की प्रधान कस्तूरी ने जिलाधिकारी मनोज कुमार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत के गांव टोला सोयम में प्राथमिक विद्यालय में 1 प्रधानाचार्य सहित 3 सहायक अध्यापक और एक शिक्षा मित्र तैनात है। मगर शिक्षक आए दिन गायब रहते है। विद्यालय के शिक्षक मुकुंद पांडे महीना में एक बार विद्यालय जाकर पूरी महीना की हाजरी लगा रहे है। शिक्षकों की लापरवाही से शिक्षण कार्य बाधित रहता है। एक साथ शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से विद्यालय में सन्नाटा पसरा रहता है। अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है। मगर शिक्षक मनमानी कर रहे है। डीएम ने मामला को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी सूर्यभान को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,