👇Primary Ka Master Latest Updates👇

छोटे भाई की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया किशोर, उत्तर पुस्तिका को किया गया सील

यूपी बोर्ड की कक्षा 10 की चित्रकला की परीक्षा में शामिल होने जा रहा था, उत्तर पुस्तिका को किया गया सील
हसनपुर (अमरोहा)। नगर के लाला सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी का बड़ा भाई पहुंच गया। विद्यालय के सचल दल ने उसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। सचल दल ने पुलिस को उसे सौंप दिया। किशोर का कहना है कि उसके छोटे भाई को सेहत खराब थी। इसलिए वह उसकी जगह चित्रकला विषय की परीक्षा देने के लिए आ गया उत्तर पुस्तिका को सील कर दिया गया है।
केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य ब्रजगोपाल यादव ने बताया कि सूरज सिंह इंटर कॉलेज रुखालू के यूपी बोर्ड के कक्षा 10 के के छात्रों का परीक्षा सेंटर हसनपुर के लाला सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में है। सोमवार को चित्रकला की परीक्षा थी। सुबह आठ बजे से परीक्षा शुरू हो गई। सुबह करीब 8.55 बजे विद्यालय के सचल दल के हेड बीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार अनुज कुमार और शिवांगी अग्रवाल की टीम परीक्षा केंद्रों की चेकिंग पर निकली हुई थी। सचल दल ने इस परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान एक कमरे में सचल दल के सदस्यों ने देखा कि एक छात्र का प्रवेशपत्र पर लगा फोटो सॉट पर बैठे छात्र के चेहरे से नहीं मिल रहा है। शक होने पर सचल दल ने किशोर से सख्ती से पूछताछ की। केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य अजगोपाल यादव के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए पकड़े किशोर ने स्वीकार किया है कि वह अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आ गया था छोटे भाई की तबीयत खराब थी। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसकी उत्तर पुस्तिका को सील कर दिया है, जिसे यूपी बोर्ड को भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,