👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पोषण के लिए बेसिक के बच्चों को कल मिलेंगे अतिरिक्त फल

ज्ञानपुर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण तत्व उपलब्ध कराकर स्वस्थ बनाने के लिए शासन स्तर से अभिनव पहल की गई है। मार्च महीने के अंतिम बृहस्पतिवार को अतिरिक्त फल वितरण की योजना है। यानी इस बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों में बच्चों को एक-एक फल दिए जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है।
शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनता है, वहां सोमवार को फल वितरण की योजना है। वहां नियमित रूप से फल बंटता भी है। इस बार शासन ने यह निर्देश दिया है कि मार्च महीने में अतिरिक्त फल वितरित किया जाए, ताकि बच्चे स्वस्थ रह सकें। इस प्रस्ताव के तहत दूसरे और चतुर्थ बृहस्पतिवार को फल वितरित करने की योजना बनाई गई। मार्च में दूसरे बृहस्पतिवार को बच्चों को फल वितरित भी किया गया था। अब चौथे बृहस्पतिवार को भी फल वितरित करने की तैयारी है। एमडीएम के समन्वयक सौरभ सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मार्च माह के अंतिम बृहस्पतिवार को फल वितरण की तैयारी है। एक छात्र पर चार रुपये खर्च किए जाने हैं। इसके लिए जिले को आठ लाख रुपये मिले हैं। शिक्षा विभाग में एमडीएम के समन्वयक सौरभ सिंह के अनुसार जिले के 931 स्कूलों में एमडीएम बनाया जाता है। जो बच्चे एमडीएम खाते हैं उन्हें ही फल वितरण का लाभ मिलेगा। बताया कि सोमवार को तो नियमित तौर पर फल दिया जाता है। इस बार बच्चों को स्वस्थ बनाने, उनमें पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए अतिरिक्त फल देने की योजना है। सभी प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि यदि सोमवार को केला दिए हैं तो बृहस्पतिवार को सेव या संतरा का वितरण करें। जिले में कुल एक लाख 71 हजार 370 बच्चे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,