👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षिकाओं ने की समय से वेतन देने की मांग, खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर बताई समस्याएं

महिला शिक्षक संघ ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर बताई समस्याएं
ललितपुर महिला शिक्षक संघ ने खंड शिक्षाधिकारी तालबेहट को एक ज्ञापन देकर समय से वेतन देने और बोर्ड परीक्षाओं में महिला शिक्षिकाओं के दूरस्थ अन्य ब्लॉकों में असमर्थता के कारण ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर उन पर कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि महिला शिक्षक संघ ने बीते तीन मार्च को बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त लेखाधिकारी को समय से वेतन निर्गत करने के लिए ज्ञापन दिया था। जिसमें बताया था कि यदि प्रत्येक माह को 25 तारीख तक सभी प्रधान अध्यापक, 27 तारीख तक खंड शिक्षा अधिकारी एवं तीस तारीख तक बेसिक शिक्षा अधिकारी वेतन संस्तुति कर दें तो ससमय वेतन

निर्गत होना संभव है। अनुरोध किया कि बीआरसी स्तर से ससमय 27 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन बिल संस्तुति कर अग्रसारित करें, ताकि वेतन ससमय निर्गत हो सके। साथ ही बताया कि इस बार बोर्ड

परीक्षा में जिन महिला शिक्षिकाओं ने दूरस्थ अन्य ब्लॉकों में असमर्थकता के कारण ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है, उन विचार करते हुए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न की जाए।

ज्ञापन पर महिला शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरती कुशवाहा, महामंत्री अंजुलता कुशवाहा, ब्लॉक महामंत्री दीप्ति त्रिपाठी, इंद्रा कुशवाह, आकांता निरंजन, सपना दीक्षित, शीतल कोरी, रोशनी समुद्र, रेनू बाला अग्निहोत्री, पुनम पुरोहित, भारती देवी, संगीता, रोना, सुषमा स्नेहलता, रेशमा बानो, विमला देवी, मीनाक्षी तिवारी, रश्मि गुप्ता, रानू अग्रवाल, एकता सिंह, गोता देवी, रोशनी, मालती, अनुप्रिया राय, दीपिका, लक्ष्मी, अस्मिता, महादेवी आदि के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,