👇Primary Ka Master Latest Updates👇

हाईस्कूल संस्कृत विषय का फर्जी प्रश्नपत्र वायरल

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल संस्कृत विषय की परीक्षा का बलिया जिले में पेपर आउट होने के आरोप लगे। शासन से लेकर बोर्ड तक के अफसरों ने परीक्षा में आए प्रश्नपत्र और वायरल पेपर की छानबीन की। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि बलिया जिले में हाईस्कूल परीक्षा के संस्कृत विषय का फर्जी प्रश्न-पत्र वायरल किया गया। शासन ने भ्रम फैलाने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन व शुचितापूर्वक संचालित कराया जा रहा है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से मानीटरिंग व शासन व विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा अवधि में निरीक्षण के समय यह देखा कि कतिपय विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे की दिशा परीक्षार्थियों की तरफ न होकर अन्यत्र थी और कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्ष से आवाज सुनाई नहीं पड़ रही थी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में जांच कर लें कि उनके जिले के प्रत्येक परीक्षा केंद्र के सभी परीक्षा कक्ष प्रदर्शित हो रहे हैं व आवाज कंट्रोल रूम में स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है। परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग कम से कम एक माह तक सुरक्षित रखी जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,