👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बदमाशों का स्कूटी सवार शिक्षिका से लूट का प्रयास

बदायूं बिसौली। घर के लिए स्कूटी से लौट रही शिक्षिका से मंगलवार दोपहर बोलेरो सवार बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। दो किलोमीटर तक बदमाश स्कूटी का पीछा करते रहे, लेकिन शिक्षिका ने अहसास होने पर डायल 112 को घटना की जानकारी दी। इस बीच गश्त पर रास्ते में खड़ी मिल गयी। जिससे बदमाश पीछे लौट गये।
नगर की बद्री प्रसाद कॉलोनी निवासी शिक्षिका नीतू सिंह मंगलवार दोपहर को स्कूटी से बदायूं से बिसौली आ रही थी। इस बीच गांव सोई के समीप बोलेरो सवार कुछ बदमाशों ने उनकी स्कूटी चोरी बताकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बदमाशों की बातों में न उलझकर स्कूटी को दौड़ाती रही। करीब दो किमी तक गाड़ी उनकी स्कूटी का पीछा करती रही। इसके बाद चालक ने कार को उनकी स्कूटी के आगे लगा दिया। इससे पहले वह चलती स्कूटी से ही डायल 112 को कॉल कर चुकी थी। जिससे पीआरवी भी बदमाशों को आती दिखायी दे गयी। पुलिस को आता देख बोलेरो कार वापस बदायूं की तरफ दौड़ गयी। शिक्षिका ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,