वर्ष 2000 से 2018 तक के विवादित/लंबित/निस्तारित समस्त भर्तियों, जो की कोर्ट के अंतिम/अंतरिम आदेशों के अधीन रहे हैं, उन समस्त भर्तियों के समस्त आवेदकों को *NEP 2020 के तहत रिक्त पदों पर नियुक्ति देकर* समस्त पुराने मुद्दों को समाप्त करने हेतु *केंद्र सरकार के आदेशानुसार* सभी राज्यों में कार्यवाही आरम्भ है, जिसके तहत UP बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय मीटिंग दिनांक *2/3/22 और 5/4/22* को सम्पन्न हुई।







0 टिप्पणियाँ