👇Primary Ka Master Latest Updates👇

हेडमास्टर से गुंडाटैक्स मांग रहा दबंग अध्यापक, दी तहरीर

रानीगंज। प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर से दूसरे स्कूल में तैनात दबंग अध्यापक गुंडा टैक्स मांग रहा है। हेडमास्टर का आरोप है कि अध्यापक हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये ऐंठ चुका है। अब रुपये देने से इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

शिवगढ़ विकास खंड के प्राइमरी स्कूल बभनमई में तैनात हेडमास्टर विनय कुमार विश्वकर्मा ने रानीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकट के स्कूल में तैनात एक दबंग अध्यापक उनसे गुंडा टैक्स के नाम पर एक लाख रुपये मांग कर रहा है। इससे पहले भी वह उनसे रुपये वसूल चुका है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।

हेडमास्टर का आरोप है कि दबंग अध्यापक एमडीएम निधि के तहत मिली धनराशि देने के लिए दबाव बना रहा है। रानीगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्र ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,