👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पांच प्रधानाध्यापकों को नोटिस, छह शिक्षकों का वेतन रोका, जानें क्या है मामला

फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव को निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में खामियां मिलीं। दो शिक्षिकाएं, तीन शिक्षामित्र और एक अनुदेशक गैरहाजिर मिले। बीएसए ने पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थित मिल दो शिक्षिकाओं और तीन शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोक दिया है
बीएसए लालजी यादव ने मंगलवार को कमालगंज ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किया का सुबह 8:05 बजे निरीक्षण किया। बीएसए के पहुंचने के 15 मिनट बाद प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे देरी से आने का कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक ने एमडीएम के लिए हल्दी, धनिया व अन्य सामग्री खरीदने में देर होने की बात कही। विद्यालय में 208 पंजीकृत बच्चों में 68 उपस्थित मिले। कंपोजिट ग्रोट की धनराशि का उपयोग नहीं किया गया। अग्निशमन यंत्र 21 नवंबर 2021 को भरवाया गया था, लेकिन वह विद्यालय में खाली रखा मिला शिक्षामित्र अनीता पाल, कुसुमा राजपूत व रामसी अनुपस्थित मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय सतीली का साढ़े आठ बजे निरीक्षण किया। अनुदेशक नेहा सक्सेना, सहायक अध्यापिका चेतना और चांदनी राजपूत अनुपस्थित मिली। विद्यालय में आवागमन पंजिका पर कोई लेखा-जोखा नहीं था। प्राथमिक विद्यालय सतौली में निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक नीरज कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह व नवल किशोर फील्ड में बैठकर बात कर रहे थे। बच्चे मैदान में इधर-उधर घूम रहे थे। एमडीएम रजिस्टर पर नौ अप्रैल को 110 और 11 अप्रैल को 112 बच्चे अंकित किए गए थे, जबकि निरीक्षण के दौरान 60 बच्चे हो विद्यालय में मिले। नल में टोंटी नहीं लगी मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर में निरीक्षण के दौरान एमडीएम रजिस्टर देखा तो उसमें आठ अप्रैल के बाद बच्चों की संख्या अंकित नहीं की गई थी। 50 पंजीकृत बच्चों में से 27 उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर में विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार मिला।

बीएसए लालजी यादव ने बताया कि पांचों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है अनुपस्थित मिलों शिक्षामित्र अनीता पाल, कुसुमा राजपूत, राक्सी, अनुदेशक नेहा सक्सेना का एक दिन का मानदेय और शिक्षिका चेतना और चांदनी का एक दिन का वेतन रोका गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,