👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मारपीट के आरोप में घिरीं प्रधानाध्यापिका निलंबित, शिक्षा मित्र की भी सेवा होगी समाप्त

शिक्षा मित्र की भी सेवा समाप्त होगी, जांच के बाद बीएसए ने की है कार्रवाई
संभल। आपस में मारपीट के आरोप में घिरी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है, जबकि शिक्षा मित्र के एक माह के मानदेय पर रोक के साथ-साथ सेवा समाप्ति की सिफारिश की जा रही है

बीएसएस दीपिका चतुर्वेदी ने बताया समल ब्लॉक के गांव मिलक सिसौटा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका शालिनी सिंह और शिक्षामित्र राजबाला के बीच 30 मार्च को मारपीट की जानकारी मिली थी। संभल के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए विद्यालय भेजा था। जांच में सामने आया कि प्रधानाध्यापिका जातीय भेदभाव के कारण मध्याहन भोजन के तहत तैयार होने बाला खाना नहीं चखती है। कंपोजिट ग्रांट की धनराशि स्वयं निकालने से गबन की श्रेणी का मामला भी जानकारी में आया शिक्षामित्र और प्रधानाध्यापिका के बीच अक्सर झगड़ा होने की बात भी सामने आई। लिहाजा प्रधानाध्यामिका को निलंबित कर संभल बीआरसी से संबद्ध कर दिया है। बीएसए के मुताबिक प्रधानाध्यापिका से मारपीट में शिक्षामित्र द्वारा चप्पल का प्रयोग करने और मध्याहन भोजन में हिस्सेदारी मांगने की बात भी सामने आई थी। लिहाजा शिक्षामित्र के एक महीने के मानदेय पर रोक लगा दी है। ग्राम शिक्षा समिति का प्रस्ताव पास कराके शिक्षामित्र को सेवा समाप्त कराने की सिफारिश भी की है बीएसए का कहना है कि निरीक्षण में विद्यालय की हालत बेहद खराब मिली थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,