सावधान: अक्षांश और देशांतर से हो रही है परिषदीय विद्यालयों की निगरानी,जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी
हाथरस,। basic shiksha parishad के school का स्तर सुधारने के लिए online निगरानी भी रखी जा रही है। शायद इस बात को जानकर आपको बहुत बड़ी हैरानी होगी कि इन vidyalaya के अक्षांश और देशांतर के माध्यम से Lucknow में बैठकर अफ़सर Online निगरानी कर रहे हैं।जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के 1242 विद्यालय
ज़िले में basic shiksha parishad के 1242 विद्यालयों में 143455 विद्यार्थी पंजीकृत बताए जाते हैं। इस साल Years नए सत्र के बच्चों को मिलाकर पंजीकृत बच्चों की संख्या 1.50 लाख से अधिक पहुंच गई है। ये विद्यालय नगर क्षेत्र के अलावा सात ब्लाकों में स्थित हैं। जो कि हाथरस के अलावा सिकंदराराऊ, सासनी व सादाबाद तहसील में बंटे हुए हैं। इन vidyalaya को जियोग्राफिकल इन्फोरमेशन सिस्टम (जीआइएस) तक्नीकी के तहत जोड़ा गया है। इसके लिए जनपद के हर vidyalaya के अक्षांश व देशान्तर निर्धारित कर फीड किए गए हैं। website पर जिला वाइज लोगिन व पासवर्ड्स के आधार पर इनके कोड डालकर जनपद के किसी vidyalaya की online निगरानी की जा सकती है।
Data feed भी किया जाता है
Vidyalaya में कितने Teacher और ब'चे हैं। इसके अलावा क्या-क्या सुविधाऐं हैं। इसकी जानकारी संबंधित Website पर फीड की जाती है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर online verify किया जाता हैं।
क्या है अक्षांश व देशांतर
किसी स्थान की स्थितियां को बताने के लिए उस स्थान का अक्षांश तथा देशान्तर बताया जाता है। किसी स्थान का अक्षांश, धरातल पर उस स्थान की 'उत्तर-दक्षिण स्थिति' को बताता है। किसी स्थान की जीरो डिग्री कोणीय दूरी जो देशांतर के पूर्व और पश्चिम में होती है, उसे देशांतर कहते हैं ।
समय-समय पर अधिकारी भी करते हैं भौतिक सत्यापन
Basic shiksha parishad के इन vidyalaya की हकीकत का पता करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा परिषद के अलावा अन्य विभागों vibhag के अधिकारियों से भी समय-समय पर cheking कराई जाती रही है।


0 टिप्पणियाँ