👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Education news :- शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की शिष्टाचार भेंट, शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों को रखा उनके समक्ष, मिला आश्वासन

Education news :- बेसिक शिक्षा मन्त्री माननीय श्री संदीप सिंह जी से शिष्टाचार भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए, प्राथमिक शिक्षक संघ, सीतापुर के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष कामता प्रसाद, ज़िलामन्त्री ख़ुशतर रहमान एवं जिला संयुक्तमंत्री विजय गौतम।

इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री जी से शिष्टमंडल की वार्ता भी हुई। शिष्टमंडल द्वारा शिक्षकों की निम्न समस्यायों से माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी को अवगत कराया गया, जिसे ध्यान पूर्वक सुनकर माननीय मंत्री जी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बिंदु निम्न थे -

1- सभी बेसिक शिक्षा कार्यालयों में सिटीजन चार्टर अनिवार्य किया जाए ताकि प्रथम आगत प्रथम निस्तारण के आधार पर शिक्षकों की समस्याएं निर्धारित समय मे निस्तारित हो सकें।
2- कार्यालयों में बरसों से एक ही सीट पर जमे परिषदीय लिपिकों के पटल बदले जाएं।
3- जनपद के अंदर ब्लॉक से ब्लॉक शिक्षकों के स्थानांतरण किये जाने के उपरांत ही समायोजन की कार्यवाही की जाए।
4- लेखा कार्यालय से शिक्षकों के अवशेष देयक समय पर भुगतान कराए जाएं। जीपीएफ कटौती की राशि मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदर्शित की जाय।
5- शासनादेश के विपरीत कार्यालयों में सम्बद्ध परिषदीय शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय भेजा जाए।
6- संगठन के मांग पत्रों पर त्वरित कार्यवाही को अनिवार्य बनाते हुए कृत कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाय।

हम हैं आपके साथी-
*सुरेन्द्र गुप्ता* जिलाध्यक्ष
*राकेश त्रिवेदी* वरिष्ठ उपाध्यक्ष
*कामता प्रसाद* उपाध्यक्ष
*ख़ुशतर रहमान* ज़िलामन्त्री
*विजय गौतम* ज़िला संयुक्तमंत्री
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, (1160) जनपद सीतापुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,