लखनऊ : समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना बजट के तहत वर्ष 2022-23 में प्रारंभिक शिक्षा एवं टीचर एजुकेशन (शिक्षक प्रशिक्षण) के लिए 11,411 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। इसका अनुमोदन सोमवार को लोकभवन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई समग्र शिक्षा कार्यकारी समिति की बैठक में किया गया। यह बजट विद्यालयों के निर्माण-मरम्मत आदि पर खर्च किया जाना है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
0 टिप्पणियाँ