जिले में बनेगा आदर्श कंपोजिट विद्यालय, होगी 12वीं तक पढ़ाई
कंपोजिट विद्यालय अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में होगा उच्चीकृत
झांसी। जिले में जल्द ही आदर्श कंपोजिट विद्यालय की स्थापना होगी। इसमें कक्षा एक से 12 तक पठन पाठन होगा। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाक में एक एक कंपोजिट विद्यालय को अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षा में व्यापक अवसर प्राप्त हो इस उद्देश्य से स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने जिले में पूर्व से संचालित कंपोजिट विद्यालय में एक आदर्श कंपोजिट विद्यालय व ब्लाक स्तर पर एक-एक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय को लेकर प्रस्ताव मांगे हैं।
उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिए है कि जिला व ग्रामीण स्तर पर संचालित परिषदीय विद्यालयों का चयन कर यह निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराएं प्रस्तावित विद्यालय की विशेषताएं व अन्य मुख्य बिंदु का विवरण देना होगा। इस संबंध में बीएसए वेदराम ने बताया कि जल्द ही विद्यालयों का चयन कर सूचना भेजी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ