शिक्षकों को तय समय से विद्यालय पहुंचने का निर्देश
सिकरारा सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी अवध किशोर सिंह ने बृहस्पतिवार की खुद स्कूल चलो अभियान के तहत ताहिरपुर गांव के धरिकार बस्ती में निकाली जा रही रैली में पहुंचे। इस दौरान अभिभावकों को बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने के लिए जागरूक किया. बस्ती के 14 बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में किया। बच्चों को कापी, पेंसिल रबर सहित टाफी व बिस्किट बांटा।
मण्डलोय सहायक शिक्षा निदेशक लगभग 12 बजे बीआरसी सिकरारा पहुंचे। वहां बीईओ राजीव कुमार यादव व एआरपी के साथ बैठक कर नामांकन की स्थिति व पठन पाठन की जानकारी ली। सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचने और तय समय
तक मौजूद रहने का निर्देश दिया। वे सीधे प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचे। कक्षाओं में जाकर छात्रों से सवाल किया। बच्चों ने भी सवालों का जवाब दिया इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रधानाध्यापक अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी अनुपम श्रीवास्तव मंजू जैसवार, आराधना उपाध्याय, गजाला बानो व श्यामधर यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ