👇Primary Ka Master Latest Updates👇

68500 Shikshak bharti जिला आवंटन अपडेट: विकास विकल की कलम से

68500 Shikshak bharti  जिला आवंटन अपडेट: विकास विकल की कलम से
*नमस्कार साथियों* 🙏🏽

जब अक्टूबर 2021 सुप्रीम कोर्ट में कुछ लोगों द्वारा जिला आवंटन के आदेश को चैलेंज किया गया तब कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई थी कि सुप्रीम कोर्ट में केस हमने कराया है लेकिन हमने उस केस को पहली ही सुनवाई में खारिज कराकर उन अफवाहों पर विराम लगा दिया था ।
अभी कुछ दिन पहले इन्हीं शरारती तत्वों द्वारा फिर अफवाह फैलाई गई है कि हमने जिला आवंटन केस में रिव्यू फाइल कराया है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे टीम ने कोई रिव्यू फाइल नहीं कराया यह रिव्यू उन MRC साथियों द्वारा फाइल किया गया जो सिंगल बेंच में याची नही थे ( इस रिव्व्यू केस की फाइल नीचे संलग्न है) लेकिन अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ने ही फाइल किया है।

अधिवक्ताओं को तो अपना पेशा है जो भी उनके पास जाता है पैसे लेकर केस कर देते है।

बाकी सभी लोग निश्चिंत रहें इस रिव्यू का असर जिला आवंटन पर कभी नहीं पड़ने दिया जाएगा !

पहली सुनवाई पर खारिज करा दिया जाएगा ।
अमित शेखर भारद्वाज के इस शुभंकर आदेश को कोई रोक नहीं पाएगा ।

ये वादा है आपसे !

आदेश पर अन्य किसी प्रकार का खतरा ना हो उसके लिए टीम caveat पहले ही दाखिल कर चुकी है ।।

उम्मीद और विश्वास है कि सभी आज सभी वास्तविक याचियों को न्याय के साथ यह जिला आवंटन की अंतिम पोस्ट होगी।
जिला आवंटन पीड़ित


*विकास विकल & टीम*


विकास विकल


अमित शेखर भारद्वाज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,