मिर्जापुर। कोन विकासखंड के दामोदर पट्टी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से राशन का बोरा उठवाने के मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। इस संबंध में वायरल हुए वीडियो के बाद कार्रवाई की गई। कोन विकासखंड के दामोदर पट्टी प्राथमिक विद्यालय के लिए सोमवार को एमडीएम का राशन आया।
वाहन से राशन के बोरे को सड़क के किनारे ही रखवा दिया गया। इसके बाद विद्यालय के कुछ बच्चे राशन का बोरा उठाकर विद्यालय में लाने लगे। आरोप है कि प्रधानाध्यापक के कहने पर बच्चे राशन का बोरा रख रहे थे। इस संबंध में वीडियो वायरल होने पर बीएसए गौतम प्रसाद ने प्रधानाध्यापक को फिलहाल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच की बात कही। प्रधानाध्यापक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि अनाज विद्यालय में पहुंचवाने की जिम्मेदारी कोटेदार की है। कोटेदार अनाज लेकर आए तो वह क्लास ले रहे थे। उसके बाद वह विद्यालय के कार्यालय में रजिस्टर लेने गए। इसी दौरान कोटेदार बच्चों से अनाज की बोरियां रसोईं में रखवाने लगा। ऐसा करने से उन्होंने मना भी किया। विवाद भी हो गया। बताया जा रहा है कि कोटेदार से राशन को लेकर प्रधानाध्यापक का विवाद भी चल रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां से जाने वाले किसी व्यक्ति ने बनाया और वायरल कर दिया। इस वीडियो को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीएम मिर्जापुर को टैग भी किया। इसपर वाराणसी के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने रिट्वीट भी किया था।
0 टिप्पणियाँ