मितौली खीरी। ब्लाक संसाधन केंद्र मितौली पर दूसरे जनपद से स्थानांतरित होकर आये नवागत खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने पहुंचकर अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आप लोगों के सहयोग से सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। यह सब आप लोगों के सहयोग से ही सम्भव है।संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष राजाराम भार्गव, महामंत्री सुधीर कुमार वर्मा, संगठन मंत्री परमानंद यादव, संयुक्त महामंत्री योगेश मिश्रा ,अनुदेशक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुनेश कुमार व रोहित कुमार ,सलीम अहमद, सूरज,रामू राठौर, अवधेश पाल, मनोज कुमार, शिवांशु वर्मा, शिवराम राठौर, अविनाश सिंह, हरिओम, दिनेश कुमार, रामनरेश, रामनिवास वर्मा, ऋषभ मिश्रा, संजय सिंह , मौजूद रहे साथी नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी के साथ सहयोग व सामंजस्य की भावना के साथ विकासखंड को शिक्षा के उच्चतम ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ