👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अनुपस्थित शिक्षिका निलंबित, बीईओ को हटाने का निर्देश

चौरीचौरा (गोरखपुर),

सरदारनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौनर के पंचायत भवन पर शुक्रवार की रात चौपाल में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने पहले विभागवार अधिकारियों की हाजिरी लगाई।


मौके पर उपस्थित न रहने पर पूर्व माध्यमिक विधालय की शिक्षिका सुनीता को निलंबित और खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय को यहां से हटाने का निर्देश डीएम देते हुए विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। इसी तरह एनएम सुनीता पासवान, अंजू यादव, अंजू सिंह का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया। उन्होंने ने सफाई, पानी, आवास, हैंडपम्प, पशु टीकाकरण, उज्ज्वला गैस, पुलिस विभाग समेत अन्य विभों की समीक्षा की। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव के जर्जर बिजली के तार की जगह केबल लगाने के निर्देश दिए। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को बरसात से पहले सड़कों को मरम्मत कराने को कहा। इस दौरान गन्ना विकास मंत्री संजय गंगवार, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी भी मौजूद रहे।

जिला पंचायत सदस्य को महंगी पड़ी शिकायत

गौनर गांव के पंचायत भवन पर आयोजित प्रभारी मंत्री के रात्रि चौपाल में जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने अपने क्षेत्र की सड़कों को लेकर मंत्री से शिकायत की। लगातार मंच के माइक से बोलने के कारण अधिकारियों को उनकी शिकायत नागवार लग गई। पुलिस ने राजेन्द्र प्रसाद को हिरासत में ले लिया और मंत्री जी के जाने के बाद पुलिस राजेन्द्र गुप्ता को लेकर थाने चली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,