आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई
बिथान,समस्तीपुर : बाल विकास परियोजना कार्यालय अंतर्गत प्रखण्ड के लगभग सभी आंगनवाड़ी पर सेविकाओं के द्वारा गोदभराई कराया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 82 पर आरोग्य जीवन सोशल हेल्थकेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर मेराज हसन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को जैसे ही गर्भ का पता चले उन्हें अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाना है तथा टीकाकरण, आइरन, कैलसियम का सेवन, आहार विविधता जैसे हरा पत्तेदार साग- सब्जी, मांस, मछली, दूध, दही, दलहन पदार्थ का भरपूर मात्रा में सेवन करने के साथ साथ दिन में आराम करने की सलाह, प्रसव पूर्व कम से कम चार जांच नियमित रूप से कराने की भी सलाह दी गयी। वहीं साफ सफाई के ऊपर विस्तार रूप से चर्चा किया गया साथ ही शिशु के जन्म 1 घण्टे के अंदर मां का भला गाढ़ा पीला दूध शिशु को पिलाने का सलाह दिया गया।
वहीं प्रथम बार हुई गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना एव जेएसवाई योजना की भी विस्तार पूवर्क जानकारी दी जिसमे बताया कि प्रथम बार हुई गर्भवती महिलाओं को प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत पोष्टिक आहार, फल आदि के लिए लाभार्थी के खाता पर भेजा जाता है जिसका अधिक से अधिक लाभार्थी लाभ अवश्य उठाएं। मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 82 पर आंगनवाड़ी सेविका राजिया खातून, 164 पर सोना जहां 81 पर बबिता कुमारी, मीनू कुमारी, मंजू कुमारी तथा सहायिका रोखसना ख़ातून , बिंदु देवी आदि उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ