बड़ागांव। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लॉक संसाधन केंद्र में मंगलवार को अधिवेशन का आयोजन किया। साथ ही चुनाव भी संपन्न हुआ। इसमें अजय कुमार तिवारी को निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। ब्लॉक मंत्री पद पर प्रणव कुमार यादव चुने गए।
वाराणसी बेसिक शिक्षा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले बनारस, जौनपुर और गाजीपुर के बीएसए को सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह ने मंगलवार को सम्मानित किया।
स्कूल चलो अभियान में वाराणसी मंडल के बेहतर प्रदर्शन के लिए एडी बेसिक ने सभी जिलों के बीएसए के साथ ही बीईओ को भी अंगवस्त्रत्त्म और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वाराणसी के बीएसए राकेश सिंह, जौनपुर के बीएसए गोरखनाथ पटेल और गाजीपुर के बीएसए हेमंत राव को सम्मान पत्र प्रदान किया। बैठक में बीएसए चंदौली सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, स्कन्द गुप्तआदि रहे।
0 टिप्पणियाँ