👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बच्चों ने कहा-पापा कहने के लिए दबाव डालते हैं प्रधानाध्यापक

चिलचिलाती धूप में बच्चों को खड़ा करके पीटने वाले शिक्षक पर कई गंभीर आरोप

कुशीनगर बच्चों को चिलचिलाती धूप में खड़ा करके पिटाई करने वाले जूनियर हाईस्कूल भैंसहा के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद पर कुछ और गंभीर आरोप लगे हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रधानाध्यापक अक्सर मारते-पीटते है। छात्राओं से अपने को 'पापा' कहने का दबाव डालते हैं।
विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय का पाखराब है। इससे गर्मी लगतो है। बुधवार को कमरे में हवा आने के लिए खिड़की का दरवाजा किसी बच्चे ने खोल दिया था। इसी पर प्रधानाध्यापक भड़क गए और गालियां देने लगे। इसके बाद सभी को धूप में खड़ाकर डंडे से पीटने लगे बेहोश हुई छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि मास्टर साहब ने बेटी को बेहरहमी से मारा है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक ने अमानवीय व्यवहार किया है उन्हें बर्खास्त किया जाए।

जूनियर हाईस्कूल भैंसहा में बच्चों की पिटाई के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसी बात है तो जांच कराई जाएगी। यदि प्रधानाध्यापक दोषी मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। - पंकज कुमार सिंह, प्रभारी बीएसए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,