Education news :- परीक्षार्थियों की उपस्थिति का लेखाजोखा रोज देंगे कॉलेज - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

Education news :- परीक्षार्थियों की उपस्थिति का लेखाजोखा रोज देंगे कॉलेज

Education news प्रयागराज। अब यूपी बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय भी अपनी आगामी परीक्षाओं में रोजाना परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों की उपस्थिति का लेखाजोखा लेगा। परीक्षा केंद्रों को हर दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति का ब्योरा विश्वविद्यालय को अनिवार्य रुप से ऑनलाइन मुहैया कराना होगा। परीक्षाओं को पारदर्शी व नकलविहीन संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए कॉलेजों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा है कि प्रत्येक परीक्षा क्रेंद्रों को छात्रों की संख्या, परीक्षा तिथि, सत्र, पालीवार उपस्थित व अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूचना हरेक दिन विश्वविद्यालय को ऑनलाइन अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र को विश्वविद्यालस्य से प्राप्त सादी उत्तर पुस्तिकाओं का हिसाब देना होगा। अर्थात उपयोग में लाई गई उत्तरपुस्तिका, निष्प्रयोज्य उत्तरपुस्तिका, क्षतिग्रस्त उत्तर पुस्तिका का लेखाजोखा (नंबर सहित) अनिवार्य रूप से तैयार कर और केंद्राध्यक्ष से प्रमाणित करके रखना होगा। साथ ही विश्वविद्यालय को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से देनी होगी। प्रत्येक केंद्रों पर निर्धारित परीक्षार्थियों की वेरिफिकेशन सीट अनिवार्य रूप से पूरित करें। इस वेरिफिकेशन सीट को सुरक्षित रखे। विदित हो कि पीआरएसयू से मंडल के 652 महाविद्यालय संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 20 मई से प्रस्तावित हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close