Teacher news अलीगढ़ : खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रेरणा एप पर आनलाइन निरीक्षण में 22 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। इन पर कार्रवाई करते हुए इस अवधि का वेतन व मानदेय रोक दिया गया है।
बीएसए सतेंद्र कुमार ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक टप्पल, लोधा, बिजौली, अतरौली, जवां व खैर के शामिल हैं। इनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
0 टिप्पणियाँ