Teacher news प्रयागराज : स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है। नए प्रवेश का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही लक्ष्य न प्राप्त होने का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। मेजा में कुल 36 विद्यालय ऐसे चिह्नित हैं, जहां पिछले सत्र की तुलना में नामांकन न के बराबर बढ़ा। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है। इसी क्रम में चाका विकासखंड में आठ व शंकरगढ़ में 30 स्कूल चिह्नति हुए हैं। यहां भी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है। कौड़िहार विकासखंड में 54, करछना में 40, सैदाबाद विकासखंड में 12 स्कूलों में पंजीयन को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई। यहां के सभी विद्यालयों के प्रत्येक शिक्षक, प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ