TET 2021 मामला : आज की सुनवाई के सार हाईकोर्ट इलाहाबाद✍️… - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

TET 2021 मामला : आज की सुनवाई के सार हाईकोर्ट इलाहाबाद✍️…

जैसा कि आप लोग जानते है इलाहाबाद High कोर्ट ने टेट 2021 पास बीएड को प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगा दिया है ….


उधर राजस्थान High कोर्ट ने Ncte द्वारा बीएड को प्राथमिक मे शामिल करने वाले नोटिफिकेशन को ही रद्द कर दिया है ,,यानि आज की तारीख मे जब बीएड को शामिल करने का नोटिफिकेशन नही बचा तो फिर बीएड पूरे देश मे प्राथमिक बाहर हो गया ,,उसी आधार पर High कोर्ट इलाहाबाद ने बीएड को टेट 2021 का प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगा दिया है ..यदि आज की तारीख मे कोई भर्ती जल्दी मे जैसा कि 51112 पद य़ा उससे अधिक की संभावित भर्ती आने के चांस है तो ऐसी परिस्थिति मे बीएड भर्ती मे शामिल नही हो पाएगा …यद्यपि अभी सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान मामले पर जो केश pending है उसी पर बीएड का भविष्य निर्धारण होगा …
सुप्रीम कोर्ट मे 19 july को मैटर लगा है ,,पर वहा से अगर फायनल होने मे समय लगा और भर्ती जल्दी आ गई तो बीएड उस भर्ती मे शामिल नही होगा ..जैसे राजस्थान ने रीट 2022 से बीएड बाहर कर दिया और प्राथमिक लेवेल मे बीएड का फॉर्म नही लिया …बीएड वाले जिस तरह से सो रहे है उससे लगता है वो अपने भविष्य के प्रति सचेत नही है ..

High court इलाहाबाद से यदि tet 2021 के प्रमानपत्र पर रोक नही हटी तो बीएड न सिर्फ आगामी टेट से बाहर होगा बल्कि नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर हो जायेगा ..इसके अलावा 69000 के विचाराधीन लोग 6800 ,उत्तरकुंजी य़ा अन्य केशो के य़ाचिकाकर्ता भी जॉब से बाहर हो सकते है क्युकि NCTE का नोटिफिकेशन रद्द होने के बाद नयी बीएड भर्ती लीगल रुप से असंवैधानिक हो गई ..

आज कोर्ट नम्बर 32 मे 57 नम्बर पर केश लगा था पर सरकार का वकील ही गायब था ,,इसलिये फिर से रिवाईज मे केश रखा गया पर केश का बाद मे नम्बर नही आया …कल फिर सप्लीमेंटरी fresh मे केश लगा है ,,सरकार के वकील के भरोसे बीएड वाले न रहे …एक बडा सीनियर वकील बीएड को केश जीत के लिए ज़रूरी ..यद्यपि बीएड की तरफ से मेरे साथ साथ 2 और वकील कोर्ट रूम मे साथ थे …पर बीएड को एक बड़े सीनियर की ज़रूरत है अन्यथा अब बीएड उत्तर प्रदेश मे भी बाहर हो जायेगा …सुप्रीम कोर्ट मे pending मैटर कब सुलझेगा ये पता नही ,,अगर वहा साल य़ा 2 साल लग गया तो आगामी प्राथमिक भर्ती से बीएड अपने को बाहर मान ले यदि High कोर्ट इलाहाबाद से टेट प्रमान पत्र पर रोक न हटी तो ..

टीजीटी-पीजीटी जीआईसी अंग्रेजी विषय से सम्बंधित निःशुल्क सुझाव और नोट्स के लिए अभी 9453187618 पर व्हाट्सएप करें।श्री पवन तिवारी जीआईसी शिक्षक अंग्रेजी विषय

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close