1538 केंद्रों में होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा | BEd Joint Entrance Examination will be held in 1538 centers - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

1538 केंद्रों में होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा | BEd Joint Entrance Examination will be held in 1538 centers

BEd Joint Entrance Examination will be held in 1538 centers
बरेली : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शनिवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के केंद्र तय कर दिए। प्रदेश के 75 जिलों के 1538 केंद्रों में छह जुलाई को परीक्षा होगी। पांच अगस्त को परिणाम आएगा।
शासन ने इस बार प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को दी है। 6,67,456 आवेदन मिलने के बाद अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र तय हुए। इनमें 500 अभ्यर्थियों की क्षमता के 1200 और 300 तक की क्षमता के 338 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक केंद्र प्रयागराज में बनाए गए हैं। इसके बाद वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ व आजमगढ़ में केंद्र बनाए गए हैं। इन जिलों से अधिक आवेदन आए थे। सबसे कम केंद्र श्रावस्ती, हमीरपुर, बलरामपुर, ललितपुर, सिद्धार्थ नगर में बनाए गये हैं। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक डा. पीबी सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता के केंद्र देने का प्रयास किया है। 25 जून से विवि की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close